नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लागार्दे ने सोमवार को कहा कि भारत वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में एक ‘उज्जवल’ स्थान पर मौजूद है।
उन्होंने कहा कि भारत अपनी अपेक्षा से अधिक वृहद है और उसे इस पल को सहेज कर रखना चाहिए।
भारत की दो दिवसीय यात्रा के दौरान दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अपने व्याख्यान में लागार्दे ने कहा ‘चक दे इंडिया’ यानी ‘आगे बढ़ो भारत’। वह मंगलवार को अपनी यात्रा के दूसरे पड़ाव के तहत मुंबई में होगी।
उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली के शब्दों को दोहराते हुए कहा, “इस समय भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक सुनहरे स्थान पर है। पिछले महीने अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में कहा था कि इस समय जब विश्व की अन्य अर्थव्यवस्थाएं गंभीर चुनौैतियों का सामना कर रही हैं। भारत तेजी से अपने विकास मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।”
लागार्दे ने दर्शकों को बताया, “विश्व के कई देश कम विकास दर से जूझ रहे हैं। वहीं भारत इससे विपरीत दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारत अपने कुछ हिस्सों से बड़ा है। असल मायने में भारत स्वयं से भी बड़ा है।”
“हाल के सुधारों से देश के विकास को उछाल मिली है। हमारा अगले साल 7.5 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान है। इस तरह भारत अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच तेजी से आगे बढ़ रहा देश बना जाएगा।”
लागार्दे ने भारत को पूरे देश में जल्द से जल्द वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने, सब्सिडी प्रणाली में सुधार करने, वित्तीय अनुशासन और वित्तीय बाजारों में सुधार करने की हिदायतें दी हैं।
उन्होंने कहा, “सिर्फ विकास ही आपका लक्ष्य नहीं हो सकता। लोगों का कल्याण विशेष रूप से वे लोग जो पारंपरिक रूप से शामिल नहीं है, उनका कल्याण होना आवश्यक है। ‘समग्रता’ आपका उद्देश्य होना चाहिए। इस तरह आपको उतार-चढ़ाव के इन चक्रों का सामना नहीं करना पड़ेगा।”
उनके मुताबिक, सशक्त सुधारों की तुलना में आर्थिक उदारीकरण के कार्यक्रम को लागू करना अधिक महत्वपूर्ण है।
“भारत पूरी तरह से तैयार है। मूल रूप से आप मजबूत हैं।”
यहां आईएमएफ अधिकारियों के मुताबिक, लागार्दे अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन से मुलाकात करने वाली हैं।
वह मंगलवार को आरबीआई द्वारा मुंबई में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में भी हिस्सा लेंगी।
लागार्दे ने भारत पहुंचने के साथ ही कहा कि भारत विश्व की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था बनने के मार्ग पर अग्रसर है।
भारत पहुंचने के बाद लागार्दे ने एक ट्विट में कहा, “जीवंत भारत में वापस आकर अच्छा लग रहा है। भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर।”
आईएमएफ ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए देश की विकास दर 7.25 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, जो अगले साल बढ़कर लगभग 7.5 प्रतिशत हो सकती है।