प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि लागार्दे के नेतृत्व में आईएमएफ ने विश्व के आर्थिक विकास व वित्तीय स्थिरता में सकारात्मक भूमिका निभाई है।
लागार्दे के नेतृत्व व दक्षता की सराहना करते हुए हुआ ने कहा कि चीन आईएमएफ के साथ सहयोग को गति देने का इच्छुक है और जी20 में सहयोग को और बढ़ाएगा।
आईएमएफ ने शुक्रवार को घोषणा की कि अगले पांच वर्षो के कार्यकाल के लिए लागार्दे ही आईएमएफ की प्रमुख होंगी और उनका कार्यकाल पांच जुलाई, 2016 से शुरू होगा।
अपने पहले कार्यकाल के दौरान, लागार्दे ने अपने स्पेशल ड्राविंग राइट्स (एसडीआर) बास्केट में युआन को एक अक्टूबर, 2016 से अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व करेंसी के रूप में शामिल करने की मंजूरी दी।
लागार्दे ने इस फैसले को वैश्विक वित्तीय प्रणाली में चीनी अर्थव्यवस्था को एकीकृत करने की दिशा में मील का पत्थर करार दिया।