Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 लाइट इंडिया एक्सपो शुरू, 275 कंपनियां जुटीं | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » लाइट इंडिया एक्सपो शुरू, 275 कंपनियां जुटीं

लाइट इंडिया एक्सपो शुरू, 275 कंपनियां जुटीं

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। लाइट इंडिया एक्सपो बुधवार को यहां शुरू हो गया। एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने किया। इसमें देश-विदेश की 275 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

दिल्ली के प्रगति मैदान में यह एक्सपो तीन दिन तक चलेगा।

‘लाइट इंडिया एवं इलेक्ट्रिक टेक्नालॉजी इंडिया’ की शुरुआत करते हुए गोयल ने कहा, “मैं चाहता हूं कि एक्सपो में प्रदर्शित की जा रहीं आधुनिक एनर्जी एफिसेंट लाइटिंग तकनीकों का इस्तेमाल देश की आम जनता की जिन्दगी की बेहतरी के लिए हो सके।”

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में देश में एलईडी के दाम कम हुए हैं, लेकिन सरकार चाहती है कि इनकी कीमतें और कम हो। उन्होंने इसे कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तौर पर देखने के लिए कहा तथा सलाह दी कि कंपनियां अन्य उत्पादों पर मुनाफा कमा सकती हैं।

इस एक्सपो का आयोजन इलेक्ट्रिक लैंप एंड कॉम्पोनेंट मैनुफैक्च र्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एलकोमा) एवं मैसे फ्रैंकफर्ट इंडिया ने मिलकर किया है।

मैसे फ्रैंकफर्ट इंडिया के बोर्ड सदस्य राज मानिक ने कहा, “भारत में बनने वाली स्मार्ट सिटी की जरूरतों को देखते हुए लाइट इंडिया के साथ इलेक्ट्रिकल बिल्डिंग टेक्नोलाजीज इंडिया की शुरुआत इस साल की गई है। इसमें स्मार्ट सिटी के निर्माण में होने वाली तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है।”

एक्सपो सात अक्टूबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान के हॉल संख्या 8 से 12 ए में चलेगा।

भारत के साथ साथ चीन, हांगकांग, जापान, स्विटजरलैंड एवं ताइवान की कंपनियां प्रदर्शनी में हिस्सा ले रही हैं। प्रदर्शनी के तहत आधुनिक एलईडी लाइट, स्मार्ट लाइट, एनर्जी एफिसिएंट लाइटिंग तकनीक का प्रदर्शन किया गया है।

लाइट इंडिया एक्सपो शुरू, 275 कंपनियां जुटीं Reviewed by on . नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। लाइट इंडिया एक्सपो बुधवार को यहां शुरू हो गया। एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने किया। इसमें देश-विदेश की 27 नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। लाइट इंडिया एक्सपो बुधवार को यहां शुरू हो गया। एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने किया। इसमें देश-विदेश की 27 Rating:
scroll to top