मेलबोर्न, 22 मार्च (आईएएनएस)। आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि कुत्ते मनुष्यों के बीच क्यों जल्द घुल-मिल जाते हैं और उनके आदेशों का आसानी से पालन करना शुरू कर देते हैं? एक नए शोध के मुताबिक इसका कारण ‘लव हॉर्मोन’ ऑक्सिटोसिन है।
सभी स्तनधारियों में उत्पन्न होने वाला हॉर्मोन ऑक्सिटोसिन संबंधों से जुड़ा है।
पत्रिका ‘एनिमल कॉग्निशन’ में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, जिन कुत्तों को अतिरिक्त मात्रा में ऑक्सिटोसिन दिया जाता है, वह मामूली काम को भी बेहतर तरीके से करते हैं और अपने मालिक के प्रति और अधिक प्यार दर्शाते हैं।
अध्ययन ने मुख्य शोधकर्ता जेसिका ओलिवा के हवाले से कहा, “ऑक्सिटोसिन के कारण कुत्तों के मस्तिष्क में कुछ होता है, जो उसे मनुष्यों के सामाजिक संकेतों को समझने में मदद करता है।”
मेलबोर्न के मोनाश विश्वविद्यालय में शोधकर्ताओं ने 75 कुत्तों पर 12 महीने तक शोध किया।
शोध के दौरान पाया गया कि जिन कुत्तों को ऑक्सिटोसिन दी गई थी, वे मामूली काम को बेहतर तरीके से करने में सक्षम थे।