बीजिंग, 24 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की ललिता शिवाजी बाबर ने सोमवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया है।
बीजिंग, 24 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की ललिता शिवाजी बाबर ने सोमवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया है।
बाबर ने यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेते हुए क्वालीफाईंग हीट में नौ मिनट 27.86 सेकेंड का समय निकाला। बाबर ने हीट-2 में चौथा स्थान हासिल किया।
इससे पहले इस स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकार्ड भी बाबर के ही नाम था। बाबर ने 6 जून, 2015 को वुहान में नौ मिनट 34.13 सेकेंड समय निकाला था।