मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने गायन रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल जूनियर’ के प्रतिभागियों की प्रतिभा एवं इसके निर्णायक मंडल की सराहना की।
लता (85) ने रविवार को शो के प्रतिभागियों और इसके निर्णायकों-विशाल ददलानी, सलीम मर्चेट और शाल्मली खोलगडे को देखने के बाद इस बारे में ट्विटर पर अपने साझा किए।
‘स्वर कोकिला’ ने ट्विटर पर लिखा, “नमस्कार। मैं अभी ‘इंडियन आइडल जूनियर’ शो देख रही थी। विशाल ददलानी, सलीम मर्चेट और शाल्मली खोलगडे ये तीनों जज बच्चों को बहुत अच्छे तरीके से सुनते हैं और उन्हें सलाह देते हैं। सभी बच्चे बहुत अच्छा गाते हैं। आज मैंने एक लड़की निहारिका को सुना। उसने सोनू का गाना गाया। बहुत ही अच्छा गाया। उसकी तान सुंदर और साफ थी, जिसे सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं उसे जीवन में यशस्वी होने का आशीर्वाद देती हूं।”