मड़ियांव के प्रीतिनगर इलाके में 37 वर्षीय संतोष त्रिवेदी अपने परिवार के साथ रहता था। संतोष लोगों को योग सिखाता था। बताया जाता है कि शुक्रवार को संतोष की पत्नी बच्चों के साथ इटौंजा गांव चली गई।
रविवार को संतोष की पत्नी रेनू ने भांजे सूरज को फोन किया और बताया कि संतोष का मोबाइल फोन उठ नहीं रहा है। इस पर सूरज ने भी मामा को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। सोमवार की शाम परिवार वालों को मड़ियांव पुलिस ने सूचना दी कि संतोष की मौत हो चुकी है और शव घर के बेडरूम में पड़ा है।
खबर पाकर मौके पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन के बाद संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेडरूम में खून पड़ा था। वहीं संतोष की मौत की खबर भी पड़ोसी की ही पत्नी ने सबसे पहले पुलिस को दी थी।
वहीं मड़ियांव इंस्पेक्टर संतोष सिंह का कहना है कि संतोष शराब पीने का आदी था और शुगर का मरीज भी था। उसकी मौत शराब व बीमारी के चलते हुई है।