चिड़ियाघर प्रशासन ने मछलीघर को और अधिक आकर्षक एवं भव्य बनाने का निर्णय लिया है। मछलीघर को नया आकार भी दिया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देखने पहुंचें।
चिड़ियाघर के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि मछलीघर प्रवेशद्वार के दोनों ओर खाली पड़ी दीवारों को आकर्षक गुफानुमा आकार देकर उसमें झरने का रूप दिया जाएगा। मछलियों के डिस्प्ले पैनल में रिफ्लेक्टेड लाइट लगाई जाएगी, जिससे यह अधिक आकर्षक और भव्य लगेगा।
अनुपम ने बताया कि पानी की सप्लाई लाइन में फिल्टर प्लांट लगाया जाएगा, जिससे मछलीघर के विभिन्न डिस्प्ले टैंकों में गंदगी दूर होकर साफ पानी आएगा। इससे डिस्प्ले टैंकों में पानी अधिक साफ तथा पारदर्शी दिखाई देगा, जिससे मछलियों की सुंदरता निखर आएगी।
उन्होंने बताया कि मछलीघर के निचले तल में स्थित सभी पुराने टैंकों को बदलकर नए टंैक लगाए जाएंगे। नए टैंक ऊपरी तल की अपेक्षा ज्यादा चौड़े होंगे। पुराने टैंक अब साफ एवं पारदर्शी नहीं रह गए हैं। मछलीघर के दोनों तलों में स्थित सभी टैंकों में नए टफेंड ग्लास लगाए जाएंगे, जो काफी मजबूत होंगे। इनसे पानी में तैरतीं मछलियां बिल्कुल स्पष्ट दिखाई देंगी।
गुप्ता के मुताबिक, जल-परियों वाले टैंक के बगल में एक नए टैंक का निर्माण कर उसमें आकर्षक मछलियां डाली जाएंगी। इसके अलावा समुद्री मछलियों को डिस्प्ले करने के लिए नए मरीन टैंक लगाए जाएंगे। इनमें विभिन्न आकर्षक समुद्री मछलियां डाली जाएंगी।