Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » लक्ष्मण की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ

लक्ष्मण की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ

पुणे, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ होगी। महाराष्ट्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। उनका सोमवार शाम 94 साल की उम्र में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उनका अंतिम संस्कार दोपहर करीब 12 बजे वैकुंठ श्मशानघाट में होगा।

लक्ष्मण के निधन पर वरिष्ठ राजनेता, मीडिया जगत के दिग्गजों, उद्योगपतियों, फिल्मी हस्तियों तथा अन्य ने शोक जताया है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी अपने शोक संदेश में कहा कि उनके निधन से रचनात्मक दुनिया में जो कमी आ गई है, उसकी भरपाई मुश्किल है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. वी. राव ने लक्ष्मण को बेहतरीन कार्टूनिस्ट बताया।

लक्ष्मण का शव फिलहाल लोगों के दर्शन के लिए एक निजी कॉलेज में रखा गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस लक्ष्मण को श्रद्धांजलि देने पुणे पहुंचेंगे।

लक्ष्मण की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ Reviewed by on . पुणे, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ होगी। महाराष्ट्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। उनका सोमवार शाम 94 साल की उ पुणे, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ होगी। महाराष्ट्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। उनका सोमवार शाम 94 साल की उ Rating:
scroll to top