नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। लक्जरी और लाइफस्टाइल के शौकीनों के लिए इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसिय लक्जरी फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हुई। इस मेले में दुनिया की 70 सबसे महंगी कंपनियां अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं।
क्विन्टसेंचली लाइफस्टाइल सर्विसेज इंडिया और ग्रुपएम ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ मिलकर इस मेले का आयोजन किया है। इस मेले में ऑटो, रियल स्टेट, पर्यटन, फैशन, प्रौद्यौगिकी क्षेत्र की बेहतरीन कंपनियां शामिल हो रही हैं जो अपने बेहतरीन उत्पादों और सेवाओं का प्र्दशन कर रही है।
क्विन्टसेंचली लाइफस्टाइल सर्विसेज इंडिया के कार्यकारी निदेशक अमित दत्ता ने बताया, “समृद्ध भारतीयों की जीवनशैली की आकांक्षा में नाटकीय बदलाव आया है। यह नई सोच आत्मविश्वास के बढ़ने, उपभोगवाद के विस्तार, खर्च करने की क्षमता के बढ़ने, समृद्ध जीवनशैली के अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद और सेवाओं तक पहुंच होने और इनके उपभोग की इच्छा के कारण आई है। इसलिए हमने दिल्ली में लक्जरी फेस्टिवल की शुरुआत की है जो 1 से 3 अप्रैल तक चलेगी।”
इस फेस्टिवल के बारे में ग्रुपएम के दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीवीएल श्रीनिवासन ने बताया, “लक्जरी फेस्टिवल ने दुनिया की विलासिता के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित और शक्तिशाली ब्रांडों को एक जगह लाया गया है। भारत अब लक्जरी के लिए तैयार है और ग्रुपएम पहली बार इस तरह के लक्जरी मेले के आयोजन में भागीदार बनकर रोमांचित महसूस कर रहा है।”
इस मेले में इसके अलावा फैशन शो, संगीत कार्यक्रम और चैरिटी ऑक्सन जैसी कई गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है। हालांकि इसमें केवल निमंत्रण प्राप्त मेहमान ही आ सकेंगे।