बीजिंग, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल भारत’ पहल का लाभ उठाते हुए चीन की इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कंपनी लइको भारत में एक विनिर्माण केंद्र और एक अनुसंधान तथा विकास केंद्र स्थापित करना चाहती है। यह बात कंपनी के उपाध्यक्ष और सह-संस्थापक ने कही है।
बीजिंग, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल भारत’ पहल का लाभ उठाते हुए चीन की इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कंपनी लइको भारत में एक विनिर्माण केंद्र और एक अनुसंधान तथा विकास केंद्र स्थापित करना चाहती है। यह बात कंपनी के उपाध्यक्ष और सह-संस्थापक ने कही है।
कंपनी देश में रिटेल और ऑफलाइन स्टोर भी खोलना चाहती है।
कंपनी के उपाध्यक्ष और सह-संस्थापक लियु होंग ने यहां आईएएनएस से कहा, “हमने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के पास एकल-ब्रांड रिटेल लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने हमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायपुर का इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर, भोपाल और राजस्थान का भीलवाड़ा जैसे विकल्प विनिर्माण केंद्र स्थापित करने के लिए दिए हैं। हम इन विकल्पों पर विचार करेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री और दूरसंचार मंत्री से भी मुलाकात करना चाहते हैं, क्योंकि हम वाकई ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल भारत’ योजना में योगदान करना चाहते हैं। हम उन्हें अपने परितंत्र को समझाने की कोशिश करेंगे और देश में विनिर्माण में उनसे सहयोग की उम्मीद करते हैं।”
होंग ने कहा, “हम देशभर में 8-10 लइको स्टोर खोलना चाहते हैं। साथ ही 500 फ्रेंचाइजी स्टोर भी खोलना चाहते हैं। इस पर शुरू में 50 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।” कंपनी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे शहरों में ऑफलाइन स्टोर खोलना चाहती है।
कंपनी कंटेंट वितरण सुविधा के लिए एक करोड़ डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ भारत के 10 शहरों में इन-हाउस कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क भी स्थापित करना चाह रही है।
उन्होंने कहा, “हम बेंगलुरू में अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित करेंगे।”
होंग ने कहा, “निकट भविष्य में भारत सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन जाएगा। भारतीय ग्राहक अच्छे फोन कम कीमत पर चाहते हैं। इसलिए हमें यहां विनिर्माण में बड़ी संभावना दिखती है।”
होंग ने कहा, “हम जल्द ही भारत में अपने क्षेत्र की तीन सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल होना चाहते हैं।”