लंदन, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट स्काइप के लंदन में स्थित अपना कार्यालय बंद करने की योजना बना रही है। साथ ही वहां कार्यरत करीब 400 कर्मचारियों में से ज्यादातर की छंटनी करने का भी कंपनी का इरादा है।
माइक्रोसॉफ्ट के हवाले से फाइनेंशियल टाइम्स की रपट के मुताबिक, “माइक्रोसॉफ्ट ने इंजीनियरिंग के अपने कुछ पदों को समरूप करने का फैसला किया है, जिसके कारण स्काइप और यामर के कई कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा पैदा हो गया है।”
रेडमंड, पालो आल्टो, वैंकूवर और यूरोप में कई स्थानों समेत पूरी दुनिया में स्काइप के कार्यालयों का संचालन जारी रहेगा।
अज्ञात पूर्व कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि माइक्रोसॉफ्ट स्काइप पर और अधिक नियंत्रण करता जा रहा है और स्काइप के कर्मचारियों के स्थान पर अपने कर्मचारियों की नियुक्ति कर रहा है।
स्काइप सबसे शुरुआती बड़े वॉयस चैटिंग एप्स में से एक है, लेकिन इस पर हर ओर से खतरा मंडराता जा रहा है।