लंदन, 20 जून (आईएएनएस)। लंदन में हर उम्र और पृष्ठभूमि के लोग रविवार को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे।
‘द लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड’ के अनुसार, लंदन वासी साउथ बैंक और अलेक्जेंड्रा पैलेस जैसे स्थानों में मुफ्त योग और ध्यान की कक्षाओं में हिस्सा लेंगे।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के नेताओं से अपील की है कि वे इस दिवस को मनाएं, जो जलवायु परिवर्तन से लड़ने में लोगों को उनकी जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
योग शिक्षक और लेखक सारा टकर भी कुछ कक्षाएं लेंगी। उन्होंने सप्ताह के प्रारंभ में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग का दौरा किया और उच्चायुक्त रंजन मथाई से मुलाकात कर योगा के लाभ पर चर्चा की।
रिचमंड की रहने वाली टकर ने कुछ साल पहले योग शुरू किया था और वह मानती हैं कि यह हर उम्र और कद-काठी के लोगों के लिए लाभदायक है।
टकर ने कहा, “योग मानसिक तनाव और अन्य बीमारियों से लड़ता है। योग वास्तव में हर उम्र, कदकाठी, व्हीलचेयर के सहारे रहने वालों तथा उम्रदराज लोगों के लिए भी लाभदायक है।”