लंदन, 12 अगस्त (आईएएनएस)। लंदन के सुदाल जिले में पिछले हफ्ते तकरीबन 22 लोगों का एक समूह एक गुरुद्वारे में घुस गया और वहां एक गैर-सिख दूल्हे और सिख दुल्हन के बीच हो रहे विवाह को जबरन रोक दिया। एक मीडिया रपट से यह जानकारी मिली।
श्री गुरू सिह साहब गुरुद्वारा के सदस्यों ने कहा कि धावा बोलने वाले लोग दो धर्मो के बीच विवाह संबंध के खिलाफ थे और उन्होंने जोड़े पर शादी को स्थगित करने का दबाव डाला।
समाचार पत्र ‘दि इंडीपेंडेंट’ के वेब पोर्टल प्रसारित खबर के अनुसार गुरुद्वारा के उपाध्यक्ष सोहन सिह सुमरा ने बुधवार को कहा, “22 लोगों का एक समूह सुबह 8.0 बजे के करीब गुरुद्वारे में घुस आया। वह सभी ठग थे और उनमें से कोई भी यहां के सिख समूह से संबंधित नहीं लग रहा था।”
सुमरा ने कहा कि उन्हें किसी ने इस अंतर-धार्मिक विवाह को रोकने के लिए फोन किया था, लेकिन गुरुद्वारा ने जब लड़की पक्ष से संपर्क किया तो वे इस विवाह के पक्ष में थे।