स्टॉकहोम, 13 मार्च (आईएएनएस)। स्वीडन के अभियोजन अधिकारियों ने यौन उत्पीड़न मामले में विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे से लंदन में पूछताछ की पेशकश की है। वे ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि अभियोजन पक्ष की वैध अवधि के समाप्त होने से पहले असांजे मामले में मौजूदा गतिरोध समाप्त हो जाएगा।
स्वीडन की अभियोजन निदेशक मैरियेन नी ने शुक्रवार सुबह असांजे के कानूनी प्रतिनिधि को एक बयान में यह पेशकश की कि क्या वह लंदन में पूछताछ के लिए सहमति जताएंगे या फिर उनका डीएनए लिया जा सकता है।
मैरियेन ने कहा कि असांजे के अनुरोध पर अब उनसे लंदन में पूछताछ करने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि उनके द्वारा किए गए विभिन्न अपराध के मामले में अभियोजन पक्ष का समय अगस्त 2015 में समाप्त हो रहा है।
उन्होंने कहा, “पिछले दो महीने हमने कोर्ट आफ अपील की इस राय पर विचार किया कि किस प्रकार बेहतर तरीके से जांच को आगे ले जाया जा सकता है। मैंने अंतिम अवधि के करीब आने के कारण पूछताछ का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे स्वीडन में 2010 में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने और यौन उत्पीड़न में स्वीडन में वांछित हैं। असांजे ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया है।
असांजे को इस बात का भी डर है कि कहीं उन्हें अमेरिका को प्रत्यार्पित न कर दिया जाए, जिसके बारे में उन्होंने बहुत बड़ा खुलासा किया था।
ब्रिटिश सर्वोच्च न्यायालय के उनके प्रत्यार्पण के मामले को दोबारा शुरू करने से इंकार कर देने पर लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास ने असांजे को 2012 में शरण दिया था।