मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। निर्देशक रोहित शेट्टी ने सुपरस्टार शाहरुख खान को हार्ले डेविडसन की बाइक गिफ्ट की है।
मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। निर्देशक रोहित शेट्टी ने सुपरस्टार शाहरुख खान को हार्ले डेविडसन की बाइक गिफ्ट की है।
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, “रोहित ने मुझे यह नई बाइक रोजाना काम पर पहुंचने के लिए दी है।”
अभिनेता ने अपनी नई बाइक पर बैठी अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी साझा की।
रोहित शेट्टी वर्ष 2010 में आई फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ के बाद शाहरुख और काजोल को एक बार फिर साथ लाने में कामयाब रहे हैं। फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग बुल्गारिया, हैदराबाद और आइसलैंड में की गई है।
फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसमें वरुण धवन और कृति सैनन, बमन ईरानी और विनोद खन्ना भी प्रमुख भूमिका में हैं।