सिडनी, 22 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत के रोहित शर्मा की 137 रनों की मैच जिताऊ पारी ने उन्हें श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा की याद दिला दी।
इयान ने वेबसाइट क्रिकइंफो के लिए लिखे एक लेख में लिखा, “रोहित की पूरी पारी के दौरान मुझे अरविंद डिसिल्वा द्वारा 1996 के विश्व कप फाइनल में दिखाए गए धैर्य और शानदार खेल की याद आती रही।”
चैपल ने लिखा, “डिसिल्वा ने उस मैच में धैर्य और ऊंचे दर्जे का खेला दिखाते हुए शतक लगाया और श्रीलंका को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पूरी पारी के दौरान कोई आक्रामक शॉट नहीं खेला लेकिन फिर भी करीब 90 की औसत से रन बटोरे।”
इयान के अनुसार रोहित ने भी कुछ वैसी ही पारी क्वार्टर फाइनल में खेली।
इयान ने भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ की जो अभी तक खेले गए सभी मैचों में प्रतिद्वंद्वी टीमों के दस विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं। इयान के अनुसार छह सप्ताह पहले तक कोई यह विश्वास नहीं कर सकता था कि भारतीय गेंदबाज ऐसा कारनामा करने में कामयाब होंगे।
इयान ने कहा कि गेंदबाजी के अलावा भारतीय टीम ने अपने क्षेत्ररक्षण से भी बहुत प्रभावित किया है इससे भी टीम के गेंदबाजों का मनोबल बढ़ा है।