बैंकाक, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। रोहिंगया प्रवासियों की तस्करी में शामिल होने के मामले में थाईलैंड के 32 पुलिस कर्मियों को कम महत्व के पदों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
बैंकाक पोस्ट की मंगलवार की रपट के मुताबिक, तबादले सोमवार को किए गए। उपप्रधानमंत्री और रक्षामंत्री परावित वोंगसुवन की अध्यक्षता में हुई पुलिस आयोग की बैठक में इस बारे में फैसला किया गया।
परावित ने इस बात को माना कि सेना और पुलिस समेत कई सरकारी एजेंसियों के अधिकारी मानव तस्करी में शामिल हैं। इन अधिकारियों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
रोहिंगया लोगों की तस्करी के सिलसिले में अब तक 153 गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। 90 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
रोहिंगया म्यांमार का मुस्लिम समुदाय है। अपने देश में हिंसा के शिकार होने की वजह से ये कई देशों में वैध और अवैध दोनों तरीकों से पहुंचते रहे हैं।