नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। रोम फिल्म महोत्सव में पान नलिन की फिल्म ‘एंग्री इंडियन गोडेसेस’ (एआईजी) का समीक्षकों और प्रसंशकों ने आठ मिनट तक तालियों की गड़गडाहट के साथ स्वागत किया। फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से निर्देशक काफी उत्साहित हैं।
नलिन ने एक बयान में कहा, “इतालवी दर्शक मेरे और मेरी फिल्मों के लिए बहुत दरियादिल हैं। इस देश के साथ मेरा विशेष संबंध हैं, मैं अक्सर यहां लिखने और चयन करने के लिए आता हूं। इसलिए रात की प्रतिक्रिया से इस बात की पुष्टि हुई है कि एआईजी कैसी है। ऐसा लगता है कि लगभग पूरी दुनिया की महिलाएं एआईजी से जुड़ी हैं।”
फिल्म ‘एंग्री इंडियन गोडेसेस’ में संध्या मृदुल, तनिष्ठा चटर्जी, अनुष्का मनचंदा, अमृत मेघरा, राजश्री देशपांडे और पेवलीन गुजराल जैसे सितारें हैं।
फिल्म ‘एंग्री इंडियन गोडेसेस’ सात लड़कियों की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि इसकी एक किरदार फ्रीडा अपनी खास सहेलियों को अपनी शादी की घोषणा के लिए आमंत्रित करती है, लेकिन बाद में यह मौका एक रोमांचक ‘बैचलरेट पार्टी’ में तब्दील हो जाता है।