लॉस एंजेलिस, 17 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री फेलिसिटी जॉन्स कहती हैं कि शूटिंग के दौरान भावुकता भरे और रोने वाले दृश्यों की तैयारी में उनके लिए रेड वाइन का सेवन मददगार होता है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन्स ने टीवी टॉक शो ‘कोनन’ में भावुकतापूर्ण दृश्यों को फिल्माने की अपनी अनोखी तैयारी के बारे में बताया।
उन्होंने कहा, “मैं शूटिंग की एक रात पहले खूब सारा रेड वाइन पी लेती हूं, फिर अगले दिन आपका हाल किसी आत्मघाती अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति जैसा होता है। कहीं न कहीं, यह कारिस्तानी रेड वाइन की होती है।”
ऐसा लगता है कि जॉन्स की यह अनोखी कोशिश रंग लाई है। उनको फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ एवरिथिंग’ के लिए एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
जॉन्स (31) हालांकि दूसरों को यह तरीका अपनाने की सलाह नहीं देतीं।
उन्होंने कहा, “भावुकता वाले दृश्यों को फिल्माने की तैयारी के लिए यह तरीका कारगर है, लेकिन युवा अभिनेता/अभिनेत्रियों को मैं यह करने की सलाह नहीं दूंगी। यह बढ़िया तरीका नहीं है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।