रियो डी जेनेरियो, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)।
बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी डानी एल्वेस का मानना है कि ब्राजील के खिलाड़ी नेमार ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से इस बात को गलत साबित कर दिया है कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूचि में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी ही सबसे ऊपर हैं।
ब्राजील के समाचार पत्र -ओ ग्लोबो- के साथ एक साक्षात्कार में रविवार को एल्वेस ने रोनाल्डो की आलोचना करते हुए कहा कि नेमार उनसे अधिक बेहतर हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एल्वेस ने कहा, “नेमार के खिलाफ खेलना अधिक मुश्किल है। यहां उनमें काफी सुधार हुआ है। वह काफी तेज हैं और उनमें जादू भी है। उनकी बॉल पर पकड़ काफी अच्छी है।”
एल्वेस ने आगे कहा, “दोनों के बीच यहीं अंतर है। रोनाल्डो काफी गोल दागते हैं, लेकिन नेमार की बॉल पर पकड़ काफी अच्छी है। जो रोनाल्डो के पास नहीं है और इसीलिए नेमार गुणवत्ता में सर्वोपरि हैं।”
अगले साल होने वाले फीफा पुरस्कार समारोह में ‘बैलन डी ओर’ पुरस्कार के लिए नेमार, रोनाल्डो और मेसी रेस में हैं।
एल्वेस ने इस मामले में आश्वस्त होकर नेमार का नाम न लेते हुए कहा कि एक दिन 23 वर्षीय खिलाड़ी यह पुरस्कार जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी हैं, जिन पर जादू की छड़ी का प्रभाव है और नेमार उनमें से एक हैं।