Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रोनाल्डो पर 2 मैच का प्रतिबंध

रोनाल्डो पर 2 मैच का प्रतिबंध

मेड्रिड, 28 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब के स्टार पुर्तगीज स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर दो मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।

स्पेन के शीर्ष लीग टूर्नामेंट ला लीग में पिछले सप्ताह रियल और कोरडोबा सीएफ के बीच हुए मुकाबले के दौरान रोनाल्डो को लाल कार्ड दिखाया गया था, और उसी संदर्भ में उन पर यह प्रतिबंध लगा है।

यह मैच रियल 2-1 से जीतने में सफल रहा था।

वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ के मुताबिक, रोनाल्डो अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण इस मैच के आखिरी क्षणों में अपना आपा खो बैठे थे और कोरडोबा के डिफेंडर एडिमार के साथ धक्कामुक्की की और चांटा मारने के लिए हाथ उठा लिया था।

इसके बाद मैच रेफरी एलेजांद्रो हर्नाडीज को लाल कार्ड दिखाकर उन्हें मैदान से बाहर भेजना पड़ा।

रोनाल्डो ने हालांकि घटना के बाद जल्द ही माफी मांग ली थी और एडिमार द्वारा ला लीगा अनुशासन समिति से मामले में नरमी बरते जाने की मांग के साथ रोनाल्डो लंबे प्रतिबंध से बच गए।

इस प्रतिबंध के कारण रोनाल्डो ला लीगा में रियल मेड्रिड के रियल सोसीदाद और सेविला के साथ होने वाले अगले दोनो मैच नहीं खेल पाएंगे।

रोनाल्डो ने मौजूदा सत्र में रियल के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 31 मैचों में 36 गोल कर चुके हैं।

रोनाल्डो की अनुपस्थिति में रियल के मैनेजर एंसेलोट्टी युवा स्ट्राइकर जेसे रॉड्रिगेज को टीम में शामिल कर सकते हैं।

रोनाल्डो पर 2 मैच का प्रतिबंध Reviewed by on . मेड्रिड, 28 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब के स्टार पुर्तगीज स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर दो मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।स्पेन के शीर्ष लीग मेड्रिड, 28 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब के स्टार पुर्तगीज स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर दो मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।स्पेन के शीर्ष लीग Rating:
scroll to top