कोलकाता, 25 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के चिट फंड घोटाला मामले में रोज वैली समूह के अध्यक्ष गौतम कुंदू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
ईडी के सूत्रों ने कहा कि सवालों का सही-सही जवाब न देने पर कुंदू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के लिए उन्हें ईडी के कार्यालय में बुलाया गया था, जहां उनसे घंटों पूछताछ चली।