ब्रासीलिया, 31 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजील की निलंबित राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ पर महाभियोग की सुनवाई अंतिम दौर में पहुंच गई है। बचाव एवं अभियोजन पक्ष अपनी अंतिम दलील पेश करने को तैयार है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संघीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रमुख रिकाडरे लेवांडोस्की ने मंगलवार को यह कहते हुए सत्र की शुरुआत की कि हर पक्ष के पास अपना पक्ष रखने के लिए कम से कम 90 मिनट हैं।
सीनेट के सदस्यों को सत्र को संबोधित करने के लिए 10-10 मिनट का समय दिया गया। 81 में से 60 सदस्यों ने अपनी बात रखने के लिए खुद को पंजीकृत कराया।
लेवांडोस्की ने मंगलवार के सत्र का समय बढ़ाकर पूरी रात करने से बचने के लिए कहा कि सांसद बुधवार को इसके लिए मतदान करेंगे कि डिल्मा को दोषी ठहराया जाए या नहीं।
सोमवार को रॉसेफ ने अपने बचाव में तर्क दिए। सीनेट के सदस्यों ने उनसे करीब 14 घंटे तक जिरह की। सदस्यों का मानना है कि रॉसेफ दूसरी बार निर्वाचित होने के अपने अवसर को बेहतर बनाने के लिए बड़े सार्वजनिक घाटे पर पर्दा डालने के लिए आपराधिक रूप से जिम्मेदार हैं।
सीनेट के जिन सदस्यों ने महाभियोग का विरोध किया उन्होंने अपने आवंटित समय का उपयोग राष्ट्रपति के रूप में रॉसेफ के काम की सराहना के लिए किया और महाभियोग प्रक्रिया को सत्ता पर कब्जा जमाने का प्रयास कह कर निंदा की।
रॉसेफ ने आरोपों से इनकार किया और महाभियोग प्रक्रिया को रूढ़िवादी राजनीतिक विपक्ष द्वारा उनकी वामपंथी वर्कर्स पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए किया जा रहा है एक विधायी तख्तापलट करार दिया।
चुनाव में रॉसेफ के साथी रहे उप राष्ट्रपति माइकल टेमेर ने उनके खिलाफ महाभियोग लाने के विपक्षी सदस्यों के अभियान से हाथ मिला लिया था। टेमेर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया। यदि रॉसेफ को दोषी ठहराया जाता है तो रॉसेफ के शेष कार्यकाल 2018 तक के लिए टेमेर राष्ट्रपति बने रहेंगे।