लॉस एंजेलिस, 14 जनवरी (आईएएनएस)। 35वें गोल्डन रैस्बेरी अवार्ड्स में फिल्मकार माइकल बे की फिल्म ‘ट्रांसफॉरमर्स : ऐज ऑफ एक्स्टिंक्शन’ को सर्वाधिक सात नामांकन मिले हैं।
इस पुरस्कार को रैज्जीस नाम से भी जाना जाता है।
वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, ‘ट्रांसफॉरमर्स’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म ‘ट्रांसफॉरमर्स : ऐज ऑफ एक्स्टिंक्शन’ को किर्क कैमरन की फिल्म ‘सेविंग क्रिसमस’, ‘लेफ्ट बिहाइंड’, ‘द लेजेंड ऑफ हर्कुलस’ और ‘टीनेज म्यूटैंट निन्जा टर्ट्ल्स’ के साथ खराब पिक्चर की श्रेणी में नामांकित किया गया है। इसके अलावा यह साल की सबसे खराब फिल्म श्रेणी में भी आगे रही। इसे खराब निर्देशक की श्रेणी में भी नामांकित किया गया।
अभिनय श्रेणी में अभिनेत्री कैमरन डियाज तीन नामांकन पाकर अन्य अभिनेत्रियों से आगे रहीं। वह सबसे खराब अभिनेत्री (‘द अदर वूमैन’ और ‘सेक्स टेप’) के पुरस्कार के लिए नामित की गई हैं। इसके अलावा वह (‘ऐनी’ व ‘सेक्स टेप’ के लिए) सबसे खराब सहायक अभिनेत्री के रूप में नामांकित की गई हैं।
इस साल के रैज्जी अवार्ड्स में ‘रैज्जी रिडीमर’ नाम से एक नई पुरस्कार श्रेणी शामिल की गई है।
रैज्जी पुरस्कार समारोह के विजेताओं की घोषणा 21 फरवरी को होगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।