मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। रेस्टोरेंट चेन सोडा बॉटल ओपनर वाला की ओर से मुंबई के बहुचर्चित डब्बावालों यानी रोजाना लोगों तक टिफिन बॉक्स पहुंचाने वालों पर एक स्पेशल कॉमिक बुक ‘डब्बावाला’ बनाई गई है।
मुंबई के डब्बावालों पर पिछले छह सालों में दूसरी बार कॉमिक बुक बनाई गई है। इससे पहले साल 2013 में अंग्रेजी-मराठी संस्करण में इन पर एक कॉमिक बुक को प्रकाशित किया गया था जिसका नाम था ‘टीना एंड टिफिन।’
अभिजीत कीनी द्वारा लिखित और चित्रित इस कॉमिक बुक को शुक्रवार की रात मुंबई के लोअर परेल के पैलेडियम मॉल में सोडा बॉटल ओपनर वाला के आउटलेट में आयोजित एक समारोह में रिलीज किया गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद डब्बावालों समारोह की शोभा बढ़ाई। गायिका-अभिनेत्री से शेफ बनी अनैदा परवनेह की ओर से उनके लिए शानदार शाकाहारी दावत भी तैयार की गई। अनैदा इस मशहूर रेस्टोरेंट श्रृंखला की पार्टनर भी हैं।
इस कॉमिक बुक को बनाने का विचार अनैदा के मन की ही उपज है। उन्होंने इस बारे में कहा कि वह एक दशक से अधिक समय से मुंबई डब्बावालों की फैन हैं और उनके लिए कुछ करना चाहती थी।
इस कॉमिक बुक की लॉचिंग पर अनैदा ने कहा, “मैं उन्हें सम्मानित करना चाहती थी और अन्तत: मुझे वह मौका मिला। सोडा बॉटल ओपनर वाला में हमारे लिए डब्बावाले सही मायने में मुंबई की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्वकरते हैं और वे हमारे लिए हीरो हैं।”
मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष उल्लास एस मुके ने कहा कि उन्हें खुशी हुई कि लोगों ने उनके काम और उनकी बिरादरी के योगदान को पहचाना।