सुजुका (जापान), 19 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय चालक नरेन कार्तिकेयन ने 2015 जैपनीज चैम्पियनशिप सुपर फार्मूला सीरीज के पहले राउंड में रविवार को तीसरा स्थान हासिल किया।
डोकोमो दांदिलायन टम के लिए कार चला रहे कार्तिकेयन ने ग्रीड पर दूसरे स्थान से शुरुआत करते हुए पोडियम फिनिश को अंजाम दिया।
कोयंबटूर निवासी कार्तिकेयन की पहचान भारत के पहले एफ-1 चालक के तौर पर है।
कार्तिकेयन ने 5.8 किलोमीट की सुजुका सर्किट में 43 लैप पूरे किए और इस दौरान उन्होंने एक मिनट 41.08 सेकेंड के साथ सबसे तेज समय निकाला।