लंदन, 4 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब क्वीन पार्क रेंजर्स एफसी (क्यूपीआर) के कोच हैरी रेडनैप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रेडनैप के अनुसार उनके घुटने का ऑपरेशन होना है इसलिए वह अपना कार्य जारी नहीं रख सकते।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 67 वर्षीय रेडनैप ने मंगलवार को क्लब के अध्यक्ष टोनी फर्नान्डेज को अपना फैसला बताया।
रेडनैप ने कहा, “मेरा ऑपरेशन तत्काल होना है। अगर मैं अपना 100 फीसदी प्रदर्शन नहीं कर सकता तो अच्छा है कोई और इस पद को संभाले।”
लेस फर्डिनांड और क्रिस रामसे अस्थायी तौर पर फिलहाल टीम का कोच पद संभालेंगे।
रेडनैप ने नवंबर, 2012 में क्यूपीआर का कोच पद संभाला और पिछले सत्र में टीम को वह इंग्लिश प्रीमियर लीग में क्वालीफाई कराने में कामयाब रहे थे।