समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स’ ने फेडरनशन काउंसिल की सभापति वेलेंटीना मैटवियेंको के हवाले से बताया, “यह हर किसी को समझना चाहिए कि (रक्षा क्षेत्र) खर्च में किसी भी प्रकार की वृद्धि हमें हथियारों की दौड़ में शामिल कर सकती है। मैं कह सकती हूं कि हम इस दौड़ में शामिल नहीं होंगे।”
उन्होंने अमेरिका के सैन्य खर्च की योजना पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक घटनाओं का विश्लेषण और पर्याप्त उपाय करेंगे। देश का मुख्य कार्य राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है।”