मास्को, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। रूस और स्लोवाकिया ने यूरोपीयन चैम्पियनशिप-2016 के लिए क्वालीफाई कर लिया, जबकि इंग्लैंड ने ग्रुप चरण में 10वीं जीत हासिल की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस ने मोंटेनेग्रो को 2-0 से हराकर लगातार चौथे वर्ष यूरो-2016 में प्रवेश कर लिया। रूस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के ग्रुप-जी में दूसरे स्थान पर रहा, वहां सोमवार को हुए एक अन्य मुकाबले में लीश्टेंस्टीन को 3-0 से हराकर आस्ट्रिया ने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।
माल्दोवा को 2-0 से हराने वाला स्वीडन तीसरे स्थान पर रहा।
ग्रुप सी में स्लोवाकिया ने लक्जमबर्गो को 4-2 से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं शीर्ष पर रहे स्पेन ने यूक्रेन को 1-0 से मात दी।
ग्रुप-ई से इंग्लैंड ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में बिना एक भी अंक गंवाए यूरो-2016 में प्रवेश करेगा। इंग्लैंड ने लिथुआनिया को 3-0 से हराया।
क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के नौ ग्रुपों में शीर्ष पर रहने वाले दो-दो टीमें स्वत: यूरो2016 के लिए क्वालीफाई कर लिया। तीसरे स्थान पर रही टीमों में से सर्वश्रेष्ठ टीम को भी यूरो2016 का टिकट मिलेगा, जबकि शेष आठ टीमें प्लेऑफ मुकाबले खेलेंगी।
24 टीमों के बीच होने वाले यूरोपीयन चैम्पियनशिप में अब तक 18 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनमें मेजबान फ्रांस के अलावा स्पेन, इंग्लैंड, इटली, बेल्जियम, आइसलैंड, आस्ट्रिया, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, चेक गणराज्य, वेल्स, नॉर्दर्न आयरलैंड, जर्मनी, पोलैंड, अल्बानिया, रोमानिया, रूस और स्लोवाकिया शामिल हैं।
स्वत: क्वालीफाई करने के लिए अभी भी यूरो-2016 में दो जगहें रिक्त हैं, जिसका मंगलवार को होने वाले ग्रुप चरण के फाइनल मैचों से फैसला होगा।