मास्को, 30 मार्च (आईएएनएस)। रूस में बेरोजगारी दर 2016 की शुरुआत के बाद से सात फीसदी बढ़ गई है। श्रम और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मंत्रालय ने कहा, “12 जनवरी 2016 से 23 मार्च 2016 के बीच रोजगार एजेंसियों में दर्ज बेरोजगार नागरिकों की संख्या 69,900 या सात फीसदी बढ़ी है।”
यह स्थिति हालांकि 2015 की समान अवधि के मुकाबले बेहतर है, जब बेरोजगारी 12 फीसदी बढ़ी थी।
आर्थिक विकास मंत्रालय ने 50 डॉलर प्रति बैरल तेल मूल्य के आधार पर अनुमान जाहिर किया है कि 2016 में देश में बेरोजगारी दर 5.8 फीसदी रहेगी।