दागिस्तान स्थित रूसी जांच समिति की शाखा की ओर कहा गया, “दागिस्तान के देबरेंट शहर में सोमवार सुबह एक यातायात पुलिस नाके पर एक कार को इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से उड़ा दिया गया।”
इस विस्फोट में दो पुलिसकर्मी मारे गए और सात अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। छह नागरिक भी घायल हुए हैं।
बम विस्फोट उस वक्त हुआ, जब पुलिस अधिकारी जांच नाके पर पहुंची लाडा प्रिओरा कार की जांच कर रहे थे।
बम निरोधक विशेषज्ञों के अनुसार, कार को आईईडी से उड़ाया गया। आईईडी को तोपखाने के दो गोलों से बनाया गया था।
‘रशिया टुडे टीवी’ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, माना गया कि इस आतंकवादी हमले को एक स्थानीय आतंकवादी गिरोह ‘युझदाग’ ने अंजाम दिया, हालांकि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने एक ट्वीट कर इसकी जिम्मेदारी ली।
हमलावर की पहचान 23 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जिसने रूस के आस्त्राखान शहर में पढ़ाई की और कथित तौर पर सीरिया व तुर्की में समय बिताया।