मॉस्को, 19 मार्च (आईएएनएस)। रूस प्रशासन ने कहा कि उनके युद्धविमानों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को निशाना बनाते हुए सीरियाई शहर पाल्मायरा के आसपास 25 हवाई हमले किए।
आईएस ने पिछले साल मई में पाल्मायरा पर कब्जा कर लिया था।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा सीरिया से सेना की वापसी के आदेश के बाद ये हमले किए गए हैं।
हालांकि अमेरिकी अधिकारियों का कहना कहा कि रूस ने पिछले सप्ताह से सीरिया में कोई हवाई हमला नहीं किया है।
अमेरिका के मध्य कमान के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर ने कहा कि पाल्मायरा क्षेत्र में बमबारी हुई और ऐसा लग रहा है कि रूसी तोपखाने ने यह बमबारी की।
राइडर ने कहा कि रूस ने अपने अधिकांश विमान वापस बुला लिए हैं और फिलहाल उसकी थोड़ी ही सेना वहां मौजूद है।
रूस ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है और इसकी कोई स्वतंत्र पुष्टि भी नहीं हुई है।