रूस-युक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की बीमारी की खबर कुछ दिनों पहले सामने आई थी। अब इस मामले में अमरीकी पत्रिका न्यू लाइन्स की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें यह दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ब्लड कैंसर से ग्रसित हैं। उनकी तबियत बेहद खराब है। रूसी राष्ट्रपति के एक करीबी उद्योगपति की बातचीत की रिकॉडिंग के हवाले से अमरीकी पत्रिका ने यह दावा किया है। हालांकि अमरीकी पत्रिका ने रूसी राष्ट्रपति के करीबी उद्योगपति का पहचान सार्वजनिक नहीं किया है।
अमरीकी पत्रिका न्यू लाइन्स को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी उद्योगपति और पश्चिमी देश में रह रहे उनके सहकर्मी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग हाथ लगी है। जिसमें पुतिन के करीबी उद्योगपति यह कहते सुने जा रहे हैं कि ब्लादिमीर पुतिन को ब्लड कैंसर है। जिससे वो बुरी तरह से बीमार है। हालांकि यह रिकॉर्डिंग मार्च महीने का ही है।
रूसी बिजनेसमैन से पुतिन को बताया पागलः
व्यवसायी ने रिकॉर्डिंग में कहा कि रूसी सैनिकों को यूक्रेन पर आक्रमण करने का आदेश देने से कुछ समय पहले ब्लादिमीर पुतिन की एक सर्जरी हुई थी। रिकॉर्डिंग में उक्त व्यवसायी रूसी और यूक्रेनी अर्थव्यवस्थाओं को बर्बाद करने के लिए पुतिन की आलोचना करते सुनाई दे रहा है। रिकॉर्डिंग में उक्त कारोबारी पुतिन के बारे में यह कहता सुनाई दे रहा है कि समस्या उनके दिमाग में है। एक पागल आदमी दुनिया को उल्टा कर सकता है। हम सभी आशा करते हैं कि वह अपनी बीमारी से मर जाए।