रियो डी जेनेरियो, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा है कि रूस को रियो ओलम्पिक में खेलने की अनुमति देने का फैसला निष्पक्षता के सिद्धांत पर आधारित है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, बाख ने सोमवार को आईओसी के 129वें सत्र के उद्घाटन के दौरान यह बात कही।
कनाडा के वकील रिचर्ड मैक्लारेन की अध्यक्षता में वाडा के स्वतंत्र आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ओलम्पिक खेलों में रूस सहभागिता का मुद्दा काफी गरमाया था।
आईओसी ने हालांकि, रूस के ओलम्पिक दल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध की मांग को खारिज कर दिया और रूसी एथलीटों को रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी।
बाख ने कहा कि ओलम्पिक खेलों में रूसी एथलीटों की हिस्सेदारी पर कई फैसले लिए गए हैं। उनका कहना है कि आईओसी किसी भी इंसान को उसके देश की सरकार द्वारा किए गए नियमों के उल्लंघन की सजा नहीं दे सकता, विशेषकर जब वह इसमें शामिल ही न हो।
बाख ने कहा कि यह एक निष्पक्ष फैसला है और इसमें किसी भी प्रकार की कोई राजनीति नहीं हुई है।
रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेने वाले रूसी एथलीटों की अंतिम सूची अभी तैयार नहीं हुई है।