Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » रु. 5,62,847 करोड़ के 2,630 निवेश आशय प्रस्ताव प्राप्त

रु. 5,62,847 करोड़ के 2,630 निवेश आशय प्रस्ताव प्राप्त

October 23, 2016 7:54 pm by: Category: भारत Comments Off on रु. 5,62,847 करोड़ के 2,630 निवेश आशय प्रस्ताव प्राप्त A+ / A-

231016n28इंदौर-इंदौर में सम्पन्न दो-दिवसीय (22-23 अक्टूबर) ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 में प्रदेश में निवेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 2,630 निवेश आशय प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों में 5,62,847 करोड़ रुपये का पूँजी निवेश प्रस्तावित है। इनमें से कुछ प्रमुख प्रस्ताव इस प्रकार हैं:-

1. आदित्य बिड़ला समूह द्वारा विभिन्न क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये का पूँजी निवेश।

2. सिनटेक्स लिमिटेड द्वारा 2,000 करोड़ रुपये।

3. प्राक्टर एण्ड गेम्बिल द्वारा 1,100 करोड़ रुपये।

4. मायलान लेव द्वारा 700 करोड़ रुपये।

5. मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम, भारत सरकार के उपक्रमों द्वारा 2700 मेगावॉट क्षमता सौर ऊर्जा की संयंत्रों की स्थापना पर 20700 करोड़, जिसमें इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के 4,760 करोड़ रुपये के निवेश आशय प्रस्ताव सम्मिलित है।

6. ल्यूपिन इण्डिया लिमिटेड द्वारा 380 करोड़।

7. एस्सार समूह द्वारा 4,500 करोड़ रुपये।

8. हेटिच द्वारा 400 करोड़ रुपये,

9. आईटीसी लिमिटेड 600 करोड़।

10. मयूर यूनिकोटर्स 200 करोड़।

11. अजंता फार्मा 400 करोड़।

12. वर्धमान 780 करोड़।

13. सागर मैन्युफेक्चरिंग 965 करोड़।

14. रूसान फार्मा 700 करोड़।

15. छिन्दवाड़ा प्लस एसईजेड विकास के लिये 2500 करोड़।

16. एवगॉल लिमिटेड 230 करोड़।

रु. 5,62,847 करोड़ के 2,630 निवेश आशय प्रस्ताव प्राप्त Reviewed by on . इंदौर-इंदौर में सम्पन्न दो-दिवसीय (22-23 अक्टूबर) ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 में प्रदेश में निवेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 2,630 निवेश आशय प्रस्ताव प्राप इंदौर-इंदौर में सम्पन्न दो-दिवसीय (22-23 अक्टूबर) ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 में प्रदेश में निवेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 2,630 निवेश आशय प्रस्ताव प्राप Rating: 0
scroll to top