रीवा, 6 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बारिश का आनंद लेने गए पांच सैलानियों की जिंदगी मुश्किल मंे पड़ गई है। यहां टमस नदी पर बने बांध का पानी छोड़े जाने से पांच सैलानी पानी के बहाव के साथ बहते हुए पूर्वा फॉल से नीचे बह गए हैं। पानी का बहाव बहुत तेज होने के कारण राहत व बचाव कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है।
पुलिस के अनुसार, भारी बारिश के चलते टमस नदी पर बने बकिया बांध में पानी ज्यादा होने पर निकासी के लिए गेट खोले गए थे, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसी पानी के बीच सैलानी फंस गए और उनकी जिंदगी संकट में पड़ गई है।
सेमरिया के थाना प्रभारी अजय सोनी ने संवाददाताओं को बताया कि पानी में बहे सैलानियों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है, क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज है।
गौरतलब है कि बीते दो दिनों से राज्य के अन्य हिस्सों के साथ ही रीवा व सतना में भी भारी बारिश हो रही है। सेमरिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाली टमस नदी पर सैलानी बारिश के मौसम में प्राकृतिक नजारे का आनंद लेने पहुंचते हैं। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी प्रकाश मोटवानी ने संवाददाताओं से कहा, “दोपहर बाद यहां मौजूद लोग प्राकृतिक आनंद ले रहे थे, नदी में पानी बहुत कम था। लिहाजा कई लोग चट्टान आदि पर पहुंचे, मगर अचानक पानी का बहाव बढ़ा, जिससे चट्टान पर मौजूद लोग पानी से घिर गए। नदी किनारे मौजूद लोगों ने पानी में फंसे लोगों की मदद की कोशिश की, लेकिन पांचों व्यक्ति बह गए।”