भोपाल, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में रिश्वत लेते पकड़े गए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सब इंस्पेक्टर गनेश कुमार प्रजापति को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश की भोपाल अदालत ने शुक्रवार को तीन वर्ष की सजा सुनाई।
सीबीआई के प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि होशंगाबाद में प्रजापति को वेंडर से 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए 16 अप्रैल 2010 को पकड़ा गया था। इस मामले में आरोप पत्र 28 जून 2010 को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया था। इस प्रकरण में विशेष न्यायाधीश ने शुक्रवार को फैसला सुनाया। इसमें प्रजापति को तीन वर्ष की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।