मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 9.6 फीसदी बढ़कर 171 करोड़ रुपये रहा।
दूसरी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 156 करोड़ रुपये था।
कंपनी की आय हालांकि 1.1 फीसदी घटकर 5,298 करोड़ रुपये रही, जो दूसरी तिमाही में 5,355 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजारों में दाखिल की गई नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि दूरसंचार कारोबार की प्रति मिनट आय दूसरी तिमाही के मुकाबले 0.9 फीसदी बढ़कर 45.2 पैसे रही, जबकि प्रति उपयोगकर्ता यह 2.9 फीसदी बढ़कर 142 रुपये रही।
कंपनी ने कहा, “कुल डाटा ट्रैफिक छह फीसदी अधिक 103.2 अरब मेगा बिट्स रहा।”
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 0.68 फीसदी तेजी के साथ 66.65 रुपये पर बंद हुए।