रियो डी जेनेरियो, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। रियो 2016 के आयोजतों ने ओलम्पिक खेलों के 10 लाख टिकटों को सेल पर रख दिया है।
चार साल के अंतराल में आयोजित होने वाले इस सबसे बड़े खेल समारोह में शामिल होने के लिए यह लोगों के पास आखिरी मौका है।
समाचार न्यूज एजेंसी ‘एजेंसिया ब्रासील’ के अधिकारियों ने बताया कि इस सेल में पुरुष बास्केटबॉल और फुटबॉल के आखिरी दौर, उद्घाटन समारोह के टिकट भी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओलम्पिक खेलों के लिए पहले से ही उपलब्ध 57 लाख टिकटों में से 35 लाख टिकट बिक चुके हैं।
टिकट बिकने के चरण के समापन के बारे में अभी कोई ताजा जानकारी नहीं है।
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक ओलम्पिक खेलों और सात से 18 सितम्बर तक पैरालम्पिक खेलों का आयोजन होना है।