रियो डी जनेरियो, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन की पेंग कियुपिंग ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यहां रियो पैरालम्पिक में महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक एस-3 तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 22 वर्षीया तैराक ने ओलम्पिक एक्वेटिक्स स्टेडियम में हुई इस स्पर्धा को 48.49 सेकेंड में पूरा किया।
पेंग का इसी स्पर्धा में पिछला रिकॉर्ड 49.91 सेकेंड का था।
इस स्पर्धा में उनकी हमवतन मेंग गुओफेन (51.42 सेकेंड) ने रजत और नीदरलैंड्स की लिसेते तेउनिलसेन (53.44 सेकेंड) ने कांस्य पदक जीता।
इससे पहले, पेंग ने यहां जारी पैरालम्पिक खेलों में चार गुणा 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता था।