रियो डी जनेरियो, 18 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में खेले जा रहे 31वें ओलम्पिक खेलों में गुरुवार को बैडमिंटन की पुरुष युगल स्पर्धा का कांस्य पदक ग्रेट ब्रिटेन के नाम रहा।
रियोसेंटर पवेलियन-4 में खेले गए मैच में ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस लैंगरिड्ज और मार्कस इलिस की जोड़ी ने चीन की बिआओ चाई और वेई होंग की जोड़ी को 21-18,19-21, 21-10 से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
पहले गेम में चीनी जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया लेकिन ब्रिटेन ने वापसी करते हुए 21-18 से गेम जीत लिया। यह गेम 28 मिनट तक चला।
दूसरे गेम में चाई और वेई की जोड़ी क्रिस और मार्कस की जोड़ी पर हावी हो गई और कुछ ही देर में 7-3 की बढ़त ले ली। ब्रिटेन के खिलाड़ियों ने संघर्ष जारी रखा और कुछ अच्छे शॉट खेल स्कोर 12-12 से बराबर कर लिया।
चाई और वेई ने वापसी की और स्कोर 17-14 कर दिया, हालांकि अंतिम समय में क्रिस और मार्कस ने 18-19 का स्कोर कर चीन के चेहरे पर शिकन ला दी, लेकिन चीनी जोड़ी ने 21-19 से गेम जीत मुकाबला तीसरे गेम में ले गए। यह गेम भी 28 मिनट चला।
तीसरे गेम में ब्रिटेन की जोड़ी ने चीनी जोड़ी को टिकने नहीं दिया। पहले उसने 2-0 की बढ़त हासिल की जिसे आसानी से 10-2 कर दिया। चाई और वेई की जोड़ी के पास ब्रिटेन के खिलाड़ियों को कोई जवाब नहीं था।
क्रिस और मार्कस ने बढ़त कायम रखते हुए 21-10 से तीसरा गेम जीतते हुए मैच अपने नाम किया और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। यह गेम 23 मिनट तक चला।