रियो डी जेनेरियो, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील के विश्व कप विजेता फेलिपे वु भी शनिवार को रियो 2016 ओलम्पिक के निशानेबाजी टेस्ट इवेंट में हिस्सा लेने वाले विश्व के सैकड़ों बेहतरीन निशानेबाजों में शामिल होंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देओदारो में ओलम्पिक शूटिंग सेंटर में इस टेस्ट इवेंट का आयोजन 16 से 24 अप्रैल तक होगा। इसे आईएसएसएफ विश्व कप श्रृंखला के तीसरे स्तर के रूप में भी देखा जा रहा है।
वेबसाइट ‘रियो 2016 डॉट कॉम’ के अनुसार, इस टेस्ट इवेंट में 88 देशों के एथलीट हिस्सा लेंगे, जिसमें ओलम्पिक और विश्व के करीब 50 चैम्पियन भी मौजूद हैं।
वु ने पिछले माह बैंककॉक में आयोजित आईएसएसएफ राइफल में 10 मीटर एयर पिस्टल और पिस्टल वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीता था।
ब्राजीलियाई शूटिंग परिसंघ के उपाध्यक्ष रिकाडरे ब्रेंक ने कहा, “रियो 2016 की तैयारी के तौर पर यह टेस्ट इवेंट काफी महत्वपूर्ण है।”
रियो डी जेनेरियो में अगस्त में होने वाले ओलम्पिक खेलों में करीब 390 निशानेबाज हिस्सा लेंगे। इसमें नौ खेल प्रतियोगिताएं पुरुषों और छह प्रतियोगिताएं महिलाओं के लिए आयोजित होंगी।