रियो डी जनेरियो, 17 अगस्त (आईएएनएस)। चीन ने मंगलवार को 31वें ओलम्पिक खेलों में टेबल टेनिस की महिला टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया।
चीनी टीम ने रियोसेंट्रो पवेलियन-3 में हुए खिताबी मुकाबले में जर्मनी को 3-0 से हराया। जर्मन टीम को रजत मिला।
इससे पहले, कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में जापान ने सिंगापुर को हराया।