लंदन, 5 मार्च (आईएएनएस)। लियो ओलम्पिक आयोजन समिति के प्रमुख कार्लोस अर्थर नुजमान ने कहा है कि भले ही जीका वायरस दुनिया भर के लिए समस्या बना हुआ है लेकिन ब्राजील ने इससे निपटने के उपाय कर लिए हैं।
नुजमान के मुताबिक जीका को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। निजमान ने कहा कि ब्राजील ने इसे लेकर पहले ही कदम उठा लिए हैं।
निजमान ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जीका से विशेष तौर पर निपटने को कहा है।
आयोजन समिति प्रमुख ने कहा कि सभी बातों पर ध्यान देते हुए वह बस यही कहना चाहेंगे कि ब्राजील में रियो ओलम्पिक के दौरान हालात नियंत्रण में रहेंगे।
ब्राजील जीका से बुरी तरह प्रभावित है। यह वायरस दक्षिण अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र के 30 देशों में पैर पसार चुका है। साथ ही अब इसके दुनिया के बाकी देशों में फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है।