रियो डी जनेरियो, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो में 2016 में होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान प्रशंसक बिना कोई शुल्क दिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय आयोजन समिति और मेजबान शहरों के मेयरों के बीच हुए समझौते के बाद मंगलवार को इसकी घोषणा की गई।
रियो के अलावा ओलंपिक खेलों के तहत पुरुष और महिला वर्ग के फुटबाल मैच पांच अन्य शहरों साल्वाडोर, बेलो होरिजोंटे, मानौस, साओ पाउलो और ब्राजीलिया में आयोजित होने हैं।
पिछले साल यहां आयोजित हुए फीफा विश्व कप में भी यह व्यवस्था अपनाई गई थी। फीफा विश्व कप के दौरान ब्राजील के विभिन्न 12 शहरों में फुटबाल मैच आयोजित किए गए थे।
गौरतलब है कि पहली बार ओलंपिक खेल दक्षिण अमेरिका में आयोजित किए जा रहे हैं। ओलंपिक खेल अगले साल पांच से 21 अगस्त के बीच आयोजित होने हैं।