रियो डी जनेरियो, 24 मार्च (आईएएनएस)। ब्राजीलियाई शहर रियो डी जनेरियो के मेयर एडुआडरे पेस ने कहा है कि उनके पास ओलंपिक-2016 में नौकायन स्पर्धा के लिए निर्धारित आयोजन स्थल गुआनाबारा बे को तय समय के अंदर स्वच्छ जल के साथ पूरी तरह तैयार करने की वैकल्पिक योजना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार राज्य सरकार ने भरोसा जताया है कि ओलंपिक खेलों से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गुआनबारा की खाड़ी में गिरने वाले 80 फीसदी गंदे जल को ओलंपिक से पहले प्रसंस्कृत करने की तैयारी कर ली जाएगी।
पेस ने सोमवार को कहा, “आस-पास के शहरों से जो कचरा आता है उसे रोका जा सकता है। हमारे पास आखिरी योजना है जिसमें हमारे लोग ठोस कचरे को अलग करेंगे ताकि ओलंपिक खेल प्रभावित न हों।”
पेस के अनुसार जिस हिस्से में नौकायन स्पर्धा होनी है वह क्षेत्र कूड़े-कचरे से ज्यादा प्रभावित नहीं है।
ओलंपिक खेल अगले साल पांच से 21 अगस्त के बीच ब्राजील में होना है। यह पहली बार है जब ओलंपिक खेल किसी दक्षिण अमेरिकी देश में आयोजित होगा।