मेड्रिड, 20 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व दिग्गज गोलकीपर इकेर कासिलास के एजेंट सांतोस माक्र्वेज का मानना है कि रियल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपना क्लब छोड़ने वाले हैं।
सांतोस के अनुसार, स्पेन के ही एक अन्य क्लब वालेंसिया के अध्यक्ष पीटर लिम की कंपनी को अपनी तस्वीरों का अधिकार बेचने के रोनाल्डो के निर्णय से प्रतीत होता है कि वह रियल छोड़ने की तैयारी में हैं।
वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ पर सोमवार को प्रसारित रपट के अनुसार, रोनाल्डो का रियल के साथ करार 2018 तक के लिए है, हालांकि रोनाल्डो ने 29 जून को मिंट मीडिया के साथ कोई करार होने की घोषणा की थी।
माक्र्वेज का मानना है कि रोनाल्डो का यह करार रियल के लिए बुरे संकेत की तरह है और यह दर्शाता है कि रोनाल्डो अपने क्लब रियल के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज से असंतुष्ट हैं और रियल छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
सांतोस ने कहा, “एक दिन पेरेज को बताना होगा कि रोनाल्डो रियल से बाहर किसी क्लब के साथ काम क्यों कर रहे थे। कल्पना कीजिए कि रोनाल्डो ने कहीं और से चार करोड़ यूरो कमाए और उसे पीटर लिम को दे दिया।”