कीव (यूक्रेन), 26 मई (आईएएनएस)। यूरोपीय चैम्पियंस लीग का खिताब 12 बार अपने नाम कर चुकी स्पेन की रियल म्रेडड के कोच जिनेदिन जिदान का मानना है कि इंग्लिश क्लब लिवरपूल के खिलाफ उनकी टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नहीं है।
रियल मेड्रिड यहां शनिवार देर रात होने वाले फाइनल में जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार खिताब पर कब्जा करने की कोशिश करेगी।
जिदान ने कहा, “लोग कई प्रकार की बातें कह रहे हैं लेकिन हमें पता है कि चीजें वैसी नहीं हैं जैसी दिख रही है। हर फाइनल की तरह इसमें भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी। हमें जीतने के लिए बेहतरीन फुटबाल खेलनी होगी। ड्रेसिंग रूम में हम खुद को प्रबल दावेदार नहीं मान रहे हैं।”
टीम के करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं।
जिदान ने कहा, “क्रिस्टियानो पूरी तरह से फिट हैं। अगर वह 140 प्रतिशत फिट रहते हैं तो हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह फाइनल जैसे मैच खेलने के लिए ही जिंदा हैं।”