मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव परिणामें में मिली अजेय बढ़त का खुले मन से स्वागत किया और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर चले गए। हालांकि दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
एक समय सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई 40,124.96 पर जा पहुंचा और निफ्टी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।
दोहपर 14.04 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 8.85 अंक फिसलकर 39,101.36 पर आ गया जबकि सेंसेक्स सुबह 481.56 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 39,591.77 पर खुलने के बाद रिकॉर्ड 40,124.96 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी दोहपर बाद के कारोबार के दौरान 18.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,756.10 पर बना हुआ था जबकि सुबह 163.4 अंकों की मजबूती के साथ 11,901.30 पर खुलने के बाद 12,041.15 तक उछला। कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,747.55 रहा।